T20 World Cup Winning Team: टी-20 चैंपियन टीम इंडिया ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए। पीएम आवास पर पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच हुई मुलाक़ात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीएम टीम इंडिया के […]
T20 World Cup Winning Team: टी-20 चैंपियन टीम इंडिया ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए। पीएम आवास पर पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच हुई मुलाक़ात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीएम टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिख रहे हैं। इन सबके बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं बल्कि इसे थाम कर खड़े रोहित और द्रविड़ का हाथ थामे हुए हैं।
बता दें कि विश्व कप जीत कर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम मुंबई के नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक ओपन बस में रोड शो करेगी। इसके बाद टीम को वानखेड़े स्टेडियम में पुरस्कार राशि दी जाएगी। आज वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को फ्री एंट्री दी गई है।
𝘎𝘦𝘵 𝘳𝘦𝘢𝘥𝘺 𝘵𝘰 𝘸𝘦𝘭𝘤𝘰𝘮𝘦 𝘰𝘶𝘳 𝘊𝘏𝘈𝘔𝘗𝘐𝘖𝘕𝘚 🥳🏆#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/InVPvEnbNn
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) July 4, 2024
बता दें कि भारत के दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2007 का वर्ल्ड कप जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज की है। 29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया था।
ओये-होये! भारतीय खिलाड़ियों ने दिल्ली पहुंचकर किया जबरदस्त डांस, Video वायरल