Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान के कैबनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, बढ़ी सियासी हलचल

Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान के कैबनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, बढ़ी सियासी हलचल

जयपुर. Kirodi Lal Meena News :राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है .उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया है.लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. दरसअल किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के वक्त कहा था कि अगर बीजेपी  दौसा […]

Advertisement
Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान के कैबनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, बढ़ी सियासी हलचल
  • July 4, 2024 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर. Kirodi Lal Meena News :राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है .उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया है.लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. दरसअल किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के वक्त कहा था कि अगर बीजेपी  दौसा सीट हार जाती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.

क्या है पूरा मामला

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर  वह अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कोई भी सीट हार जाते हैं, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. लोकसभा चुनाव 2024  वह दौसा सीट हार गए थे. उसी वक्त से कयास लगाये जा रहा थे कि वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन अब उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है.

मीणा  ने कहा कि वह हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे रहे हैं.राजस्थान के कृषि मंत्री मीणा दो दिन पहले दिल्ली भी गए थे. इसीलिए वह राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे.

मीणा का राजनीतिक सफर

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं वह दो बार लोकसभा सांसद और पांच बार विधायक रह चुके हैं इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से चुनाव लड़वाया था.जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. राज्य में कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी उनके पास थी।

ये भी पढ़े :दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, वर्ल्ड चैंपियन के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़

 

Advertisement