Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, तोशाखाना मामले में कोर्ट ने किया बरी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, तोशाखाना मामले में कोर्ट ने किया बरी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. तोशाखाना मामले में कोर्ट ने इमरान को बरी कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकारी खजाने के तोहफे बेचने के मामले इमरान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सहित 8 लोगों को […]

Advertisement
(Former PM of Pakistan Imran Khan)
  • July 3, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. तोशाखाना मामले में कोर्ट ने इमरान को बरी कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकारी खजाने के तोहफे बेचने के मामले इमरान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सहित 8 लोगों को बरी कर दिया.

अभी जेल में ही रहेंगे इमरान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोशाखान केस में अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद भी इमरान खान अभी जेल में ही रहेंगे. मालूम हो कि इस साल फरवरी महीने में इमरान खान को 3 मामलों में कुल 31 साल की सजा मिली थी. बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी 2 जुलाई को इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार एक मामले में कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

लाहौर पुलिस ने किया था अरेस्ट

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 अगस्त 2023 को तोशाखाना केस में 3 साल की सजा सुनाई गई थी. इस्लामाबाद की कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए इमरान खान के 5 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद लाहौर पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें-

‘मेरी बीबी के खाने में मिलाया गया टॅायलेट क्लीनर’, इमरान खान ने लगाया आरोप

Advertisement