Advertisement

लड़की के गर्दन और कपड़ो पर सांप, फिर भी नहीं डरी लड़की, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह…

नई दिल्ली: गुगल आज के जमाने में हर कोई यूज़ करता है. चाहे वो छोटे बच्चें हो या फिर बड़े. हालांकि, हाल ही में दुनिया की पहली AI ड्रेस बनाई है. जिसे देखने के बाद कई लोग हैरान रह गए है. क्रिस्टीना आन्स्ट एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और SheBuildsRobots.org की संस्थापक हैं. ये एक ऐसा प्लेटफार्म […]

Advertisement
लड़की के गर्दन और कपड़ो पर सांप, फिर भी नहीं डरी लड़की, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह…
  • July 3, 2024 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: गुगल आज के जमाने में हर कोई यूज़ करता है. चाहे वो छोटे बच्चें हो या फिर बड़े. हालांकि, हाल ही में दुनिया की पहली AI ड्रेस बनाई है. जिसे देखने के बाद कई लोग हैरान रह गए है. क्रिस्टीना आन्स्ट एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और SheBuildsRobots.org की संस्थापक हैं.

ये एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसका मकसद ये है कि, लड़कियों को रोबोट कैसे बनाने के बारे में सिखाना है. क्रिस्टीना ने अपने रचना में एक क्लिप भी शेयर की, जिसमें आप देख सकते है कि, फेस डिटेक्ट के लिए रोबोटिक सांप लगे हुए है.

 

रोबोटिक सांप है

 

मेड्डसा ड्रेस के नाम से जानी जाने वाली यह ड्रेस का रंग काला है, जिसकी कमर पर चारों तरफ गोल्डन कलर के सांप और गर्दन के चारों तरफ एक बड़ा सा रोबोटिक सांप है. अर्न्स्ट ने किल्प में कहा है कि, मैं ने इस रोबोटिक सांप की ड्रेस को इंजीनियर किया है और यह आखिरी बार बनकर तैयार है.

मैंने एक वैकल्पिक मोड को कोड किया है, जो फेस डिटेक्ट करने और सांप के सिर को आपकी तरफ देखने वाले व्यक्ति की तरफ ले जाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. तो शायद यह दुनिया की पहली पहली AI ड्रेस है? ये ड्रेस निगरानी अस्तर पर है, लेकिन इसे फैशन बनाएं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by She Builds Robots (@shebuildsrobots)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि, इस वीडियो को 2.9 मिलियन लोगों ने देखा हैं और 1.4 लाख लाइक आ चुके हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, मेरी रोबोटिक मेड्डसा ड्रेस आखिरकार बनकर तैयार हो गई. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

एक ने लिखा है कि, मैं भी एक इंजीनियर हूं और मुझे फैशन करना बहुत पसंद है, इसलिए मुझे प्रोजेक्ट वाकई बहुत पसंद आया. दूसरे ने लिखा है कि, आपको ड्रेस पहने हुए एक वीडियो बनानी चाहिए, जबकि कोई आपके पास से गुजर रहा हो. इस तरह से हम सांपों को सिर को हिलाते हुए देख सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें: लड़के ने बताया आटा गूंथने का नया तरीका, कई लोगों ने वीडियो देखकर की तारीफ

 

 

Advertisement