Advertisement

लड़के ने बताया आटा गूंथने का नया तरीका, कई लोगों ने वीडियो देखकर की तारीफ… 

नई दिल्ली: लड़के हो या फिर लड़कियां दोनों पढ़ाई या काम के सिलसिले में अपने घर से दूर रहते हैं. कई लोग तो हॉस्टल में रहकर अपने से भी खाना बनाते है. इस समय सोशल मीडिया पर लड़के का एक वीडियो वायरल रहा है, जिसमें लड़के आटा गूंथने का तरीका बता रहा है.   भूख […]

Advertisement
लड़के ने बताया आटा गूंथने का नया तरीका, कई लोगों ने वीडियो देखकर की तारीफ… 
  • July 3, 2024 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लड़के हो या फिर लड़कियां दोनों पढ़ाई या काम के सिलसिले में अपने घर से दूर रहते हैं. कई लोग तो हॉस्टल में रहकर अपने से भी खाना बनाते है. इस समय सोशल मीडिया पर लड़के का एक वीडियो वायरल रहा है, जिसमें लड़के आटा गूंथने का तरीका बता रहा है.

 

भूख लगी  हुई है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि, दो लड़के कह रहे है कि रात के 12.45 बज रहे हैं और उन्हें इस समय भूख लगी  हुई है. वो कहते है कि, आटा जल्दी गूंथने का एक टेक्निक बताने जा रहे हैं.

फिर वो मिकसी की जार में आटा को डालते हैं. साथ ही पानी भी डालते हैं. कुछ- कुछ देर पर वो आटा में पानी मिलाते रहते हैं और ऐसा करके वो जार में ही आटा गूंथते है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by iBALWANT SINGH (@ibalwantsingh_6)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि इस वीडियो को  इंस्टाग्राम @ibalwantsingh_6 नाम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दोनों लड़के मिक्सर-ग्राइंड की मदद से आटा गूंथने की टेक्निक को बता रहे है. वहीं पास में खड़ा लड़का इसका वीडियो बना रहा है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, अरे मुझे बुला लेते. दूसरे ने लिखा है कि, इतनी देर में हाथों से आटा गूंथ लेते.

 

 

ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह और बादशाह के गाने पर बच्ची ने किया डांस, लोगों ने जमकर की तारीफ, देखें वीडियो….

 

Advertisement