Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Appointment: IPS टीवी रविचंद्रन बने भारत के नए डिप्टी NSA, पूर्व रॉ चीफ राजिंदर खन्ना को मिली ये जिम्मेदारी

Appointment: IPS टीवी रविचंद्रन बने भारत के नए डिप्टी NSA, पूर्व रॉ चीफ राजिंदर खन्ना को मिली ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली: डिप्टी NSA राजिंदर खन्ना को अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर प्रमोटेड किया गया है। वह इस पद पर अपॉइंटेड होने वाले पहले व्यक्ति हैं। खन्ना को पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है। वहीं, रॉ में स्पेशल डायरेक्टर टीवी रविचंद्रन को डिप्टी एनएसए अपॉइंटेड किया गया। […]

Advertisement
Appointment: IPS टीवी रविचंद्रन बने भारत के नए डिप्टी NSA, पूर्व रॉ चीफ राजिंदर खन्ना को मिली ये जिम्मेदारी
  • July 3, 2024 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: डिप्टी NSA राजिंदर खन्ना को अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर प्रमोटेड किया गया है। वह इस पद पर अपॉइंटेड होने वाले पहले व्यक्ति हैं। खन्ना को पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है। वहीं, रॉ में स्पेशल डायरेक्टर टीवी रविचंद्रन को डिप्टी एनएसए अपॉइंटेड किया गया।

भारत सरकार ने मंगलवार को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व प्रमुख राजिंदर खन्ना को अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया। राजिंदर खन्ना को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद से प्रमोटेड कर यह नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, उनकी खाली जगह पर टीवी रविचंद्रन को डिप्टी NSA नियुक्त किया गया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है कि एडिशनल NSA के पद पर किसी की अपॉइंटेड की गई है. एडिशनल एनएसए का पद हमेशा से मौजूद था, लेकिन अब तक खाली था. राजिंदर खन्ना को पाकिस्तान और आतंकवाद के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। पूर्व R&AW प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ऑपरेशन डेस्क का लीडरशिप भी किया।

खन्ना 1978 बैच के IPS ऑफिसर हैं

नए अतिरिक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA राजिंदर खन्ना ओडिशा कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने दिसंबर 2014 से दिसंबर 2016 तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रमुख के रूप में कार्य किया। इस भूमिका से पहले, वह एजेंसी में ऑपरेशन डेस्क के प्रभारी थे और पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी मामलों में अपनी स्पेशलाइजेशन के लिए जाने जाते हैं। राजिंदर खन्ना को जनवरी 2018 में डिप्टी एनएसए के रूप में नियुक्त किया गया था। खन्ना पहले प्रौद्योगिकी और इंटेलिजेंस (टी एंड आई) अनुभाग का भी लीडरशिप कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में भी काम किया है, जो पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल सहित पड़ोसी देशों के लिए नीति डॉक्यूमेंट तैयार करता है।

TV रविचंद्रन बने डिप्टी NSA

टीवी रविचंद्रन को डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है. रविचंद्रन इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के विशेष निदेशक के पद पर थे। उन्होंने डिप्टी एनएसए के दोनों पदों को भर दिया है जो राजिंदर खन्ना को अतिरिक्त एनएसए अपॉइंटेड किए जाने के बाद खाली थे।खन्ना से पहले डिप्टी एनएसए पद पर तैनात विक्रम मिस्री को हाल ही में विदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. मिस्री 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। विक्रम मिस्री देश के 3 प्रधानमंत्रियों- नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह और इंद्र कुमार गुजराल के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में काम कर चुके हैं।

Also read…

Hathras Satsang: भगदड़, धक्का-मुक्की और अपनों को ढूंढते लोग, हाथरस हादसे की 10 बड़ी बातें

 

Advertisement