Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 22 महीने बाद सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा, सरयू नदी में लगाई डूबकी

22 महीने बाद सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा, सरयू नदी में लगाई डूबकी

Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 22 महीने बाद अपने सिर से मुरेठा उतार दिया है। उन्होंने बुधवार सुबह सरयू नदी में डूबकी लगाई और मुरेठा हटा दिया। पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने 22-23 महीने से इसे बांध रखा था। अब इसको रामलला […]

Advertisement
22 महीने बाद सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा, सरयू नदी में लगाई डूबकी
  • July 3, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 22 महीने बाद अपने सिर से मुरेठा उतार दिया है। उन्होंने बुधवार सुबह सरयू नदी में डूबकी लगाई और मुरेठा हटा दिया। पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने 22-23 महीने से इसे बांध रखा था। अब इसको रामलला की चरणों में समर्पित्त कर दूंगा। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने संकल्प ले रखा था कि जब तक वो नीतीश कुमार को कुर्सी से नहीं हटा देंगे, अपना मुरेठा नहीं उतारेंगे।

हमारा संकल्प पूरा हुआ

मंगलवार को अयोध्या रवाना होने से पहले सम्राट ने कहा कि हमारा कमिटमेंट नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का था। हमारा कमिटमेंट पूरा हो गया है क्योंकि 28 जनवरी को वो महागठबंधन से हटकर हमारे साथ आ गए। हमने उनका स्वागत किया और बिहार में NDA की सरकार बनी।

राजद ने कसा तंज

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि NDA की सरकार बनने के बाद अब इस मुरेठा की जरूरत नहीं है। चुनाव कार्य में व्यस्त होने की वजह से इसे अब तक नहीं हटा पाए थे। अब रामलला की चरणों में समर्पित कर देंगे। इधर सम्राट के मुरेठा खोलने पर राजद ने तंज कसा है। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सम्राट ने संकल्प लिया था कि जब तक नीतीश कुमार् को गद्दी से नहीं उतार दूंगा, अपनी पगड़ी नहीं उतारूंगा। वो अपनी संकल्पों पर नहीं टिक पाए।

 

 

यौन शौषण में जेल रिटर्न भोले बाबा को अखिलेश यादव कहते हैं ब्रह्माण्ड का बड़ा संत?

Advertisement