Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, ध्वनिमत से पारित हुआ निंदा प्रस्ताव

पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, ध्वनिमत से पारित हुआ निंदा प्रस्ताव

नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान, जब पीएम मोदी मंगलवार, 2 जुलाई को बोलने के लिए खड़े हुए, तभी से पूरे सदन में विपक्षी नेताओं का शोर-गुल सुनाई देने लगा. पीएम मोदी के भाषण के पहले शब्द से शुरू हुआ ये सिलसिला अंत तक चला. इस दौरान कई बार ओम बिरला […]

Advertisement
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, ध्वनिमत से पारित हुआ निंदा प्रस्ताव
  • July 2, 2024 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान, जब पीएम मोदी मंगलवार, 2 जुलाई को बोलने के लिए खड़े हुए, तभी से पूरे सदन में विपक्षी नेताओं का शोर-गुल सुनाई देने लगा. पीएम मोदी के भाषण के पहले शब्द से शुरू हुआ ये सिलसिला अंत तक चला. इस दौरान कई बार ओम बिरला सदस्यों को शांत रहने का निर्देश देते रहे. 

निंदा प्रस्ताव पारित

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष के द्वारा किया गया हंगामा और नारेबाजी को असंसदीय बताया, और सदन के समक्ष निंदा प्रस्ताव रखा. निंदा प्रस्ताव का गृह मंत्री अमित शाह ने अनुमोदन किया और सभा पटल पर इसे रखने की मांग की. लोकसभा अध्यक्ष ने निंदा प्रस्ताव पर सदस्यों से पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से हाथ उठाने को कहा. जिसके बाद निंदा प्रस्ताव के पक्ष में ज्यादा लोग थे जिससे ये प्रस्ताव संसद में पारित हो गया.

पक्ष-विपक्ष के बीच हुआ जमकर टकराव

जहां एक तरफ पीएम मोदी राहुल गांधी को बच्चा, बालकबुद्धि और शोले का डायलॉग बोल कर चिढ़ा रहे तो वहीं विपक्ष के सांसद भी जब पीएम मोदी मुद्दों पर संबोधन कर रहे थे तब वो ‘झूठ बोले कौआ काटे’ जैसी नारे रहे थे. 
Advertisement