Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाथरस सत्संग भगदड़ में मौत का आंकड़ा 100 के पार! अस्पताल के बाहर जमीन पर बिखरे पड़े हैं शव

हाथरस सत्संग भगदड़ में मौत का आंकड़ा 100 के पार! अस्पताल के बाहर जमीन पर बिखरे पड़े हैं शव

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. वहीं हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. यह हादसा हाथरस के फुलरई […]

Advertisement
(Death due to stampede in Hathras)
  • July 2, 2024 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. वहीं हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. यह हादसा हाथरस के फुलरई गांव में हुआ है. हादसे के बाद यहां के हालात काफी भयावाह हैं. जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बाहर कई शव जमीन पर बिखरे पड़े हैं.

सत्संग में क्यों मची भगदड़?

बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना

वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार के साथ शांति सत्संग में गए थे. इस दौरान सत्संग खत्म होने के बाद हम निकलने लगे. वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दबते चले गए. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे साथ आए हुए कई लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें-

यूपी के हाथरस में बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 40 लोगों की मौत!

Advertisement