Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Lok Sabha Speech: संसद में हंगामे के बीच पीएम मोदी बोले- तुष्टिकरण वालों को दर्द हो रहा है

PM Modi Lok Sabha Speech: संसद में हंगामे के बीच पीएम मोदी बोले- तुष्टिकरण वालों को दर्द हो रहा है

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे और जैसे ही जवाब देना शुरू किया, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया. इसी हंगामे के बीच पीएम मोदी भाषण दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव […]

Advertisement
PM Modi Lok Sabha Speech: संसद में हंगामे के बीच पीएम मोदी बोले- तुष्टिकरण वालों को दर्द हो रहा है
  • July 2, 2024 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे और जैसे ही जवाब देना शुरू किया, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया. इसी हंगामे के बीच पीएम मोदी भाषण दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं. लगातार झूठी अफवाह फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा. हम तुष्टीकरण नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण की नीति पर चले.

पहली बार बने सांसदों ने सदन की गरिमा बढ़ाई-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कल और आज अनेक सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, विशेषकर वे जो पहली बार सांसद के रूप में हमारे बीच आए हैं. उन्होंने संसद के सभी नियमों का पालन किया और उनका व्यवहार एक अनुभवी सांसद जैसा था और पहली बार आने के बावजूद उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और अपने विचारों से इस बहस को और अधिक मूल्यवान बनाया है.

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार को आशीर्वाद इसलिए भी दिया, क्योंकि हमारी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. हमारा एक मात्र लक्ष्य नेशन फर्स्ट है. वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कुछ लोगों के दर्द को समझ सकते हैं. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भड़क गए और कहा कि लोगों को भड़काने का काम बंद कीजिए.

also read…

कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस

Advertisement