Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी के हाथरस में बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 40 लोगों की मौत!

यूपी के हाथरस में बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 40 लोगों की मौत!

हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर भोलेबाबा के प्रवचन कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है […]

Advertisement
यूपी के हाथरस में बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 40 लोगों की मौत!
  • July 2, 2024 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर भोलेबाबा के प्रवचन कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

बस-टैंपों से ले जाया गया अस्पताल

भगदड़ में घायल हुए लोगों को बस-टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की सूचना पाकर हाथरस के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस सत्संग में 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे.

एटा सीएमओ ने दी जानकारी…

वहीं, एटा सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हाथरस से अब तक 25 से ज्यादा शव आ चुके हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. कई शवों सीएचसी सिंकदराराऊ में रखा गया है. वहां पर 150 से ज्यादा लोग भर्ती हैं. फिलहाल पंचनामा की प्रक्रिया जारी है. इसके बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

हाथरस में बाबा के प्रवर्चन में क्यों मची भगदड़…. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल

Advertisement