Parliament Session: आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई को संसद सत्र का सातवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इधर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहसबाजी देखने को मिली। उपराष्ट्रपति ने कहा कि खरगे बिना सोचे समझे कुछ भी उठकर बोल देते हैं। […]
Parliament Session: आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई को संसद सत्र का सातवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इधर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहसबाजी देखने को मिली। उपराष्ट्रपति ने कहा कि खरगे बिना सोचे समझे कुछ भी उठकर बोल देते हैं।
नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे आप यहां लेकर नहीं आये हैं बल्कि मुझे सोनिया गांधी लेकर आने वाली हैं। मुझे यहाँ पर इस देश की जनता लेकर आई है। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप बार-बार कुर्सी का अपमान नहीं कर सकते हैं। अचानक से खड़े होकर कुछ भी बोलने लगते हैं। इस देश में आज तक कभी इतनी अध्यक्ष की अवमानना नहीं हुई है।
#WATCH | Delhi: Reacting to Congress MP Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha, Vice President Jagdeep Dhankhar says, “… You cannot every time run down the chair. You cannot every time disrespect the chair… You stand suddenly and speak whatever you want without understanding what… pic.twitter.com/3JzyTlEBKQ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
इधर लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को बंद कर देगी। सरकार पेपर लीक करवाने में लगी हुई है ताकि इन्हें लोगों को नौकरी नहीं देनी पड़े। उत्तर प्रदेश में जितनी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं हैं, सबके पेपर लीक हुए हैं।
यूपी ने जताया भरोसा फिर भी EVM पर अखिलेश को नहीं है यकीन, बोले- 80 सीटें जीतने पर…