शख्स ने उगाई ऐसी अनोखी घास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम

नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं पेड़-पौधे हमारे जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं. इनके बिना जीवन जीना बहुत मुश्किल है. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण पर काफी जोर रहता है, लेकिन लगाए गए पौधों की देखभाल भी बहुत जरूरी है. आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घरों में या बगीचे में एक से […]

Advertisement
शख्स ने उगाई ऐसी अनोखी घास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम

Deonandan Mandal

  • July 1, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं पेड़-पौधे हमारे जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं. इनके बिना जीवन जीना बहुत मुश्किल है. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण पर काफी जोर रहता है, लेकिन लगाए गए पौधों की देखभाल भी बहुत जरूरी है. आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घरों में या बगीचे में एक से बढ़कर एक पेड़-पौधे लगाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पेड़-पौधे उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जा सकता है? हाल ही में जापान के एक शख्स ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिसके कारण उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

जापान के रहने वाले योशीहारू वतनबे को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति माना जा रहा है जिन्होंने 63 अलग-अलग पत्तियों वाला घास उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं जापान में कुछ ऐसी मान्यता है कि इस घास में जितनी पत्तियां होती हैं उसे पाने वाला उतनी ही भाग्यशाली होता है. बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 से योशीहारू वतनबे ने 3 से अधिक पत्तियों वाले तिपतिया घास को उन्हें अपने बगीचे में लगाना शुरू किया. उन्होंने ये पहले ही सोच रखा था कि 20 पत्तियों वाला तिपतिया घास उगाकर वे वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लेंगे.

बताया जा रहा है कि योशीहारू वतनबे ने सबसे पहले पौधे का क्रॉस-पॉलिनेशन कराया था और फिर नतीजे बेहतर सामने आए. रिजल्ट इतना बेहतर रहा कि उनके बगीचे में 63 पत्तियों वाला तिपतिया घास उग गया. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2009 में 56 पत्तियों वाला तिपतिया घास उगाकर शिगेओ ओबरा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसे योशीहारू वतनबे ने अब तोड़ दिया है.

Also Read…

बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….

Advertisement