चेहरे और बालों की समस्या से हैं परेशान, तो मुल्तानी से पा सकते हैं आप राहत

ये बात तो सबको पता ही है कि मुल्तानी मिट्टी एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है. आमतौर पर इसे सब साधे ही इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत और कर लें तो कहीं ज्यादा बेहतर फायदा पा सकते हैं.

Advertisement
चेहरे और बालों की समस्या से हैं परेशान, तो मुल्तानी से पा सकते हैं आप राहत

Admin

  • November 30, 2015 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. ये बात तो सबको पता ही है कि मुल्तानी मिट्टी एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है. आमतौर पर इसे सब साधे ही इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत और कर लें तो कहीं ज्यादा बेहतर फायदा  पा सकते हैं. 
 
शायद कम ही लोगों को ये पता होता है कि इसे किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए है. ये चेहरे की कसावट के साथ-साथ ये चेहरे को साफ और चमकदार करने में भी बहुत कारगर है. ये खुबसूरती के साथ-साथ आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.  इसका बालों में इस्तेमाल करने से बाल घने और मुलायम होते हैं.
 
कई बार ऐसा होता है कि मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से चेहरा बहुत अधिक ड्राई हो जाता है. ऐसे में इसके इस्तेमाल का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
 
चेहरे के लिए ऐसे करें मुल्तानी का इस्तेमाल
 
* मुल्तानी में बादाम के कुछ टुकड़े को पीस कर डाल दीज्ए औक कुछ ही मात्रा में दूध मिला लीजिए. इस लेप को चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा साफ और कोमल हो जाएगा.
 
* पुदीने की कुछ पत्तियों को पीस कर दही में मिला कर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. 
 
* गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पोस्ट बना कर चेहरे पर तब तक लगा कर रखे जब तक वो सूख ना जाए. इस पोस्ट को लगाने से चेहरे पर निखार आता है और चेहरे पर मौजूद ऑयल साफ हो जाता है. 
 
* पपीते के एक चम्मच गूदे और एक से दो बूंद शहद को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा.
 
* चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.
 
बालों के लिए ऐसे करें मुल्तानी का इस्तेमाल
 
* रुखे बालों के लिए चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ 1/ 4 कप दही, दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लागए. इससे आपके बालों मुलायम होगें.
 
* मुल्तानी मिट्टी को चार घंटे तक भिगोकर उसमें रीठा पाउडर मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाने से तैलीय बालों की समस्या दूर होती है. 
 
*नेचुरल कंडिशनिंग के लिए मुल्तानी में छाछ मिलाकर लगाएं. मुल्तानी मिट्टी को बालों में 10 मिनट से ज्यादा ना लगाएं.
 

Tags

Advertisement