Advertisement

NEET-UG Result: नीट-यूजी में टॉप करने वाले छात्र को दोबारा एग्जाम देने पर आए इतने नंबर

NEET-UG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा पेपर लीक विवाद होने के बाद कराई गई थी।1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराई गई इस परीक्षा में 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर […]

Advertisement
NEET-UG Result: नीट-यूजी में टॉप करने वाले छात्र को दोबारा एग्जाम देने पर आए इतने नंबर
  • July 1, 2024 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

NEET-UG Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा पेपर लीक विवाद होने के बाद कराई गई थी।1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराई गई इस परीक्षा में 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि री-नीट की परीक्षा में टॉपर को 680 नंबर आए हैं, वहीं पहले आए एग्जाम में 720 अंक मिले थे।

किसी को नहीं मिले 720 अंक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 813 उम्मीदवारों ने फिर से एग्जाम दिया था। इसमें 5 टॉपर भी शामिल थे। 813 उम्मीदवारों में से किसी को भी 720/720 नंबर नहीं मिल पाया है। सिर्फ एक टॉपर को 680 अंक मिले हैं। अब री नीट की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार 6 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग में शामिल हो पाएंगे।

स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें नीट यूजी रिजल्ट:

स्टेप 1:सर्वप्रथम NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर दिये ‘NEET UG पुन: परीक्षा परिणाम 2024’ टैब पर क्लिक करना है.

स्टेप 3: आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: एक विंडो खुलेगी जिसमें छात्रों का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें सेव करना होगा.

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए NEET UG 2024 स्कोरकार्ड प्रिंट करना होगा

पेपर लीक के लिए संजीव मुखिया ने खोल रखी थी फर्म, 30 कर्मचारी को देता था सैलरी, सामने आई पूरी क्राइम कुंडली

Advertisement