संसद के शीतकालीन सत्र में असहिष्णुता पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि किताबों और फिल्मों पर बैन के लिए पॉलिसी हो. लेखकों को दूसरी की भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कुछ भी गलत नहीं हुआ, देश में पूरी तरह सहिष्णुता बरकरार है. जब देश में इमरजेंसी लगाई गई और सारे संवैधानिक अधिकार छीन लिए गए, तब ये सब चुप थे पर आज विरोध कर रहे हैं.''