Advertisement

मगरमच्छ और अजगर के बीच हुई लड़ाई, वीडियो देखकर सहमे लोग….

नई दिल्ली: वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो अकसर हम टीवी में या फिर सोशल मीडिया पर देखते ही हैं. लेकिन शुरुआत करने से पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं… आपने वो गाना तो सुना होगा… जंगल में होगी मंगल, भुखे शेरों से खेलुंगी मैं… दरअसल, इसी गाने की तरह एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल […]

Advertisement
मगरमच्छ और अजगर के बीच हुई लड़ाई, वीडियो देखकर सहमे लोग….
  • July 1, 2024 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो अकसर हम टीवी में या फिर सोशल मीडिया पर देखते ही हैं. लेकिन शुरुआत करने से पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं… आपने वो गाना तो सुना होगा… जंगल में होगी मंगल, भुखे शेरों से खेलुंगी मैं… दरअसल, इसी गाने की तरह एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ और अजगर के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाता है.

यूं तो कहा जाता है कि, मगरमच्छ बहुत खतरनाक होता है. वीडियो में आप देख सकते है कि, कैसे पानी का दैत्य कहे जाने वाले मगरमच्छ खूंखार अजगर पर अचानक हमला बोल दिया, इसके जो हुआ, उसे देखकर शायद आपकी रुह काप जाएगी.

 

नजर आता है

 

वीडियो में मगरमच्छ अजगर अपने शिकार पल भर में चीर-फाड़ देता है. इसी वजह है कि, मगरमच्छ से जंगल के अन्य खूंखार जानवर भी दूर रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि, शिकार ही शिकारी पर हमलावर होते नजर आता है. हाल ही में एक वीडियो को देखकर लोगों के होश उड़ गए, जिसमें अजगर और मगरमच्छ की जबरदस्त लड़ाई देखी गई.

 

 

 

हमला कर देता है

 

वीडियो में आप देखेंगे कि, एक मगरमच्छ अजगर को पानी में देखकर हमला कर देता है और फिर अजगर धीरे से अपना दांव चलता है. अगले ही पल में मगरमच्छ को अजगर जकर लेता है. एक तरफ आप देखेंगे कि, मगरमच्छ पूरी दम से अपने दांत को अपने बदन में गड़ाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अजगर भी मगरमच्छ को जकरा हुआ है.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

बता दें कि इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो को 5.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि इस वीडियो पर 21 हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं. वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि, जंगल में कौन किसका कब शिकार कर ले… ये कहा नहीं जा सकता है.

 

 

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के किनारे रील बना रही थी महिला, तभी आ गई ट्रेन, कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें…

 

Advertisement