Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विराट ने अनुष्का शर्मा पर बरसाया प्यार, लिखा भावुक नोट

वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विराट ने अनुष्का शर्मा पर बरसाया प्यार, लिखा भावुक नोट

Virat Kohli: वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके इस निर्णय से फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए प्यारा सा नोट लिखा है। दरअसल टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के एक […]

Advertisement
वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विराट ने अनुष्का शर्मा पर बरसाया प्यार, लिखा भावुक नोट
  • July 1, 2024 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Virat Kohli: वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके इस निर्णय से फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए प्यारा सा नोट लिखा है। दरअसल टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद विराट ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की है। साथ में अपने दिल की बातें साझा की है।

जितना मेरा उतना तुम्हारा भी है ट्रॉफी

विराट ने पोस्ट में लिखा है कि माय लव तुम्हरे बिना इनमें से कुछ भी संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र जमीन से जुड़ी रखती हो। हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा होना चाहिए। मैं तुम्हारा आभारी हूं। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है। शुक्रिया और तुम जैसी हो वैसा होने के लिए मैं तुमसे प्यार करता हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अनुष्का ने बताया विराट को अपना घर

बता दें कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद अनुष्का ने भी विराट के लिए पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने विराट को अपना घर बताया था। विराट ने शनिवार को खेले गए सेमीफइनल में 59 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। विराट की अर्द्धशतक के बदौलत ही टीम इंडिया 176 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।

 

 

Advertisement