Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनें 30वें सेनाध्यक्ष, 26 महीने पद पर रहे जनरल मनोज पांडे को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनें 30वें सेनाध्यक्ष, 26 महीने पद पर रहे जनरल मनोज पांडे को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली: जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय थल सेना के 30वें अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने रविवार (30 जून) को नए सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाला. बता दें कि जनरल द्विवेदी को इसी साल 19 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया था. आर्मी चीफ बनने के बाद उपेंद्र द्विवेदी लेफ्टिनेंट जनरल से जनरल की […]

Advertisement
जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनें 30वें सेनाध्यक्ष, 26 महीने पद पर रहे जनरल मनोज पांडे को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
  • June 30, 2024 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय थल सेना के 30वें अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने रविवार (30 जून) को नए सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाला. बता दें कि जनरल द्विवेदी को इसी साल 19 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया था. आर्मी चीफ बनने के बाद उपेंद्र द्विवेदी लेफ्टिनेंट जनरल से जनरल की रैंक पर प्रमोट हुए हैं.

सरकार ने 11 जून को किया था ऐलान

मालूम हो कि भारत सरकार ने 11 जून की रात उपेंद्र द्विवेदी को सेना अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया था. इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, डीजी इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

जनरल पांडे को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर

बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बतौर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह ली है. गौरतलब है कि जनरल मनोज पांडे आज ही रिटायर हुए हैं. आर्मी चीफ के रूप में अपने लास्ट वर्किंग डे पर उन्हें सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जनरल पांडे करीब 26 महीने तक भारतीय थल सेना के प्रमुख रहे.

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश के दौरे पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, ढाका में PM शेख हसीना से की मुलाकात

Advertisement