Advertisement

पीएम मोदी ने 4 महीने बाद की ‘मन की बात’, लोकसभा चुनाव, योग दिवस समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी रविवार को करीब 4 महीने के बाद रेडियो कार्यक्रम मन की बात किया है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, पेरिस ओलंपिक, पर्यावरण दिवस और योग दिवस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है. पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के […]

Advertisement
पीएम मोदी ने 4 महीने बाद की ‘मन की बात’, लोकसभा चुनाव, योग दिवस समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
  • June 30, 2024 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी रविवार को करीब 4 महीने के बाद रेडियो कार्यक्रम मन की बात किया है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, पेरिस ओलंपिक, पर्यावरण दिवस और योग दिवस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है.

पेरिस ओलंपिक के लिए दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान 26 जुलाई से पेरिस में शुरू होने जा रहे ओलिंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ओलिंपिक में कई चीजें पहली बार देखने मिलेंगी. इसके साथ ही खिलाड़ी भी एक अलग लेवल का रोमांच दिखाएंगे.

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर ये कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर देशवासियों और चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपने अटूट विश्वास को दोहराया है. 2024 का भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. दुनिया के किसी भी देश में कभी इतना बड़ा चुनाव नहीं हुआ था, जिसमें 65 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले हों.

इन मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने की चर्चा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने हूल दिवस, रथयात्रा-अमरनाथ यात्रा, कुवैत रेडियो के हिंदी शो और लोकल प्रोडक्ट्स को लेकर भी अपने मन की बात कार्यक्रम में चर्चा की. बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में मन की बात का 110वां एपिसोड टेलिकास्ट हुआ था. उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा की वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान 3 महीने तक मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-

T20 World Cup: पीएम मोदी ने फोन कर टीम इंडिया को दी बधाई, रोहित-विराट से ये कहा

Advertisement