Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इतने सालों का इंतजार खत्म, टीम इंडिया की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी बधाई

इतने सालों का इंतजार खत्म, टीम इंडिया की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी बधाई

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद हार्दिक पंड्या फूट-फूटकर रोए. भारत की जीत के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया. टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का ट्रॉफी जीत लिया है. भारत की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल […]

Advertisement
इतने सालों का इंतजार खत्म, टीम इंडिया की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
  • June 30, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद हार्दिक पंड्या फूट-फूटकर रोए. भारत की जीत के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया.

टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का ट्रॉफी जीत लिया है. भारत की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच में पंड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान पंड्या ने आखिरी ओवर डाला, जो काफी अहम था. भारत की जीत के बाद हार्दिक फूट-फूटकर रोये. उन्होंने अपना दर्द बयां किया. हार्दिक ने बताया कि बीते 6 महीने काफी मुश्किल रहे है.

दिल्ली पुलिस ने दी बधाई

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाई दी और उन्होंने ने लिखा “हम सभी ने भारत को एक और टी20 विश्व कप जीतने के लिए 16 साल 9 महीने 5 दिन (52,70,40,000 सेकेंड) इंतजार किया। ट्रैफिक सिग्नल पर भी थोड़ा धैर्य रखें। अच्छे पलों का इंतज़ार करना अच्छा है. आप क्या कहते हैं?”

दिल्ली पुलिस ने खुशखबरी दी 

दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट से लोगों को सीख दी कि साल 2011 के बाद टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली है. इंतजार और धैर्य था, तभी सफलता मिली. इसी तरह ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भागने की बजाय हमें अच्छे पलों का इंतजार करना चाहिए।

लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए

दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, आपकी सोशल मीडिया टीम अद्भुत है. यह सच है कि अच्छी चीजों में समय लगता है। दूसरे ने लिखा- सर, अगर आप इजाजत दें तो मैं भी अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशियां मना लूं, चालान तो नहीं काटोगे? तीसरे ने लिखा- कृपया आज के लिए चालान न काटें, चेतावनी देकर भेज दें।

Also read…

शख्स ने मेहनत की कमाई से खरीदा ऑटो और खुशी जाहिर करते हुए ली सेल्फी, दिल छू लेगा ये वीडियो

 

Advertisement