Advertisement

T20 World Cup: पीएम मोदी ने फोन कर टीम इंडिया को दी बधाई, रोहित-विराट से ये कहा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. 13 साल के विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार (30 जून) को वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया […]

Advertisement
T20 World Cup: पीएम मोदी ने फोन कर टीम इंडिया को दी बधाई, रोहित-विराट से ये कहा
  • June 30, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. 13 साल के विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार (30 जून) को वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया से से फोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी.

रोहित और कोहली की सराहना की

इसके साथ ही पीएम मोदी ने फोन पर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी. साथ ही उनके टी-20 करियर की भी सराहना की. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी काफी सराहना की.

जीत के बाद वीडियो संदेश में कहा..

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (29 जून) की देर रात टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी और उन्हें चैंपियन बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ करोड़ों भारतवासियों का दिल भी जीत लिया है. मालूम हो कि टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

यह भी पढ़ें-

ROHIT-KOHLI Retirement: ‘रोहित-कोहली’ ने किया T20 से संन्यास का ऐलान, ट्रॉफी के साथ मिली यादगार विदाई

Advertisement