Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आखिर क्यों नाराज हुए राजस्थान सरकार के इस फैसले से पायलट, सीएम को लिखी चिट्ठी

आखिर क्यों नाराज हुए राजस्थान सरकार के इस फैसले से पायलट, सीएम को लिखी चिट्ठी

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक से मधुमक्खी पालन केंद्र को शिफ्ट कराने को लकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसको रोकने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है. सीएम को पत्र लिखकर मधुमक्खी पालन केंद्र को टोंक से भरतपुर शिफ्ट कराने की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है. […]

Advertisement
आखिर क्यों नाराज हुए राजस्थान सरकार के इस फैसले से पायलट, सीएम को लिखी चिट्ठी
  • June 29, 2024 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक से मधुमक्खी पालन केंद्र को शिफ्ट कराने को लकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसको रोकने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा से आग्रह किया है. सीएम को पत्र लिखकर मधुमक्खी पालन केंद्र को टोंक से भरतपुर शिफ्ट कराने की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में बेरोजगार युवाओं और किसानों का हवाला दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा कि टोंक के किसानों की सालों पुरानी मांग पर ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने पिछले बजट में घोषणा की थी कि उक्त केंद्र यहां स्थापित किया जाएगा. टोंक में मधुमक्खी पालन व्यवसाय की संभावनाएं हैं और इससे बेरोजगार युवाओं और किसानों को बहुत फायदा होगा.

किसानों और युवाओं में आक्रोश

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मधुमक्खी पालन सेंटर को टोंक से भरतपुर शिफ्ट करने से किसानों और युवाओं में आक्रोश है. आपको बता दें कि सचिन पायलट टोंक से राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं. वहीं टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस सांसद हरीश चंद्र मीना ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राज्य सरकार का यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष (23-24) की बजट घोषणा के तहत टोंक में खोले गए मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र को भरतपुर शिफ्ट करने का निर्णय अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.

Also read…

Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत

Advertisement