Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tariff Hike: निजी कंपनियों ने बढ़ाए दाम, BSNL का सस्ता प्लान 249 रु. में

Tariff Hike: निजी कंपनियों ने बढ़ाए दाम, BSNL का सस्ता प्लान 249 रु. में

Tariff Hike: हाल ही में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में लगभग 27% की बढ़ोतरी की है। कई प्लान 600 रुपये तक महंगे हो गए हैं। इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद, ग्राहक BSNL को याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर BSNL ट्रेंड कर रहा है। BSNL का […]

Advertisement
Tariff Hike Private companies increased prices BSNL cheapest plan
  • June 29, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Tariff Hike: हाल ही में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में लगभग 27% की बढ़ोतरी की है। कई प्लान 600 रुपये तक महंगे हो गए हैं। इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद, ग्राहक BSNL को याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर BSNL ट्रेंड कर रहा है।

BSNL का नया सस्ता प्लान

इस ट्रेंड के बीच BSNL ने एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है जो यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। BSNL राजस्थान ने X पर एक पोस्ट करते हुए नए प्लान के बारे में बताया है। BSNL ने 249 रुपये का एक प्लान पेश किया है।

249 रुपये में बेहतरीन ऑफर

BSNL का नया 249 रुपये का प्लान 45 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में रोज 2GB डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 मैसेज की भी सुविधा है। निजी कंपनियों के पास इतना सस्ता कोई प्लान नहीं है।

सरकारी नीतियों पर सवाल

लोगों का कहना है कि सरकार ने जान-बूझकर BSNL को बर्बाद किया है, क्योंकि निजी कंपनियां 6जी की तैयारी कर रही हैं और BSNL के पास अभी तक 4जी भी नहीं है। इस बहस के बीच BSNL का यह नया प्लान यूजर्स के लिए राहत की खबर है।

 

ये भी पढ़ें: MBA चायवाला ने साउथ अफ्रीका का समर्थन किया, यूजर्स बोले- इससे बड़ा देशभक्त कोई नहीं

Advertisement