पटना: सांसद पप्पू यादव आज बिहार के किशनगंज पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो वो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार यूपी को 3 भागों में बांटने वाली है. अगर बिहार के साथ भेदभाव का सिलसिला नहीं रुका […]
पटना: सांसद पप्पू यादव आज बिहार के किशनगंज पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो वो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की मांग करेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार यूपी को 3 भागों में बांटने वाली है. अगर बिहार के साथ भेदभाव का सिलसिला नहीं रुका तो हमलोग भी आने वाले समय में सीमांचल को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर सकते हैं.
बागडोगरा से पुर्णिया जाने के दौरान लोकसभा सांसद पप्पू यादव आज यानी 29 जून को किशनगंज पहुंचे, जहां बस स्टैंड के पास कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने में केंद्र सरकार की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि आज हल्की बारिश में ही पूरी दिल्ली डूब जा रही है.
पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिहार में पुल गिरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसमें बालू माफिया की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन इससे नीतीश बाबू को कोई मतलब नहीं है. उन्होंने नीट परीक्षा को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि पेपर लीक को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है और नीट के डायरेक्टर को बचाने के लिए CBI जांच शुरू की गई है, क्योंकि डायरेक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं.
Also read…
Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत