नोएडा: नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खेल रही बच्ची को कुचल दिया. बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है. उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक में घर के सामने अपनी मां के साथ खेल रही एक छोटी बच्ची […]
नोएडा: नोएडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खेल रही बच्ची को कुचल दिया. बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है.
उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक में घर के सामने अपनी मां के साथ खेल रही एक छोटी बच्ची को कार ने कुचल दिया. मां के सामने बेटी को कार से कुचलने की यह दर्दनाक घटना cctv कैमरे में भी कैप्चर हो गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को मौके पर ही पास के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
मां के सामने मासूम बच्ची को कार से कुचलने का वीडियो काफी विचलित करने वाला है. वीडियो में कनौजिया नाम के शख्स के घर में रहने वाली एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ घर के बाहर सड़क पर खेलती नजर आ रही है. इसी दौरान कार सवार एक युवक वहां आता है और बच्चे को कुचल देता है. इसके बाद कार वहीं रुक जाती है. मां तुरंत बच्चे को उठा लेती है और बदहवास हालत में इधर-उधर भागने लगती है. तभी कुछ लोग आते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं। लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
उत्तर प्रदेश : नोएडा में घर के बाहर सड़क पर मां संग बैठी मासूम बच्ची को कार ने कुचला, हालत गंभीर है। pic.twitter.com/uR2pA7xtn2
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 29, 2024
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में 2023 में 1,176 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 470 लोगों की मौत हो गई और 858 लोग घायल हो गए. यहां नोएडा और ग्रेटर नॉएडा दोनों आते हैं. पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई करती है और लोगों से तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने की अपील करती है.
ये दर्दनाक वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी रिएक्शन दीं. एक ने लिखा, ‘ऐसा जानबूझ कर किया गया लगता है’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कितने अंधे हो गए हैं लोग, मां के साथ खड़ी लड़की पर कार चढ़ा दी.’
Also read…
Video: वाह फ़ैशन! लड़कों के डिजाइनिंग कपड़े देखकर लड़कियां अपनी हंसी नहीं रोक पाती