Advertisement

प्रदीप मिश्रा खुद को समझ रहा शास्त्रों का ज्ञानी, भुगतना पड़ेगा दंड, प्रेमानंद महाराज ने फिर से चेताया

Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिया गये विवादित बयान के बाद से उनका विरोध अभी तक जारी है। इस बयान को लेकर ब्रजवासियों का गुस्सा नहीं थम रहा है। इसी बीच संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें फिर से कहा है कि प्रदीप मिश्रा राधा रानी […]

Advertisement
प्रदीप मिश्रा खुद को समझ रहा शास्त्रों का ज्ञानी, भुगतना पड़ेगा दंड, प्रेमानंद महाराज ने फिर से चेताया
  • June 29, 2024 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Radha Rani Controversy: मध्यप्रदेश सीहोर जिले के चर्चित कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर दिया गये विवादित बयान के बाद से उनका विरोध अभी तक जारी है। इस बयान को लेकर ब्रजवासियों का गुस्सा नहीं थम रहा है। इसी बीच संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें फिर से कहा है कि प्रदीप मिश्रा राधा रानी से माफ़ी मांग लें तो उनका पाप धुल जायेगा।

भुगतना पड़ेगा दंड

दरअसल धर्म रक्षा संघ के मिलने गए प्रतिनिधि मंडल के सामने प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि प्रदीप मिश्रा अपने को शास्त्र का ज्ञानी समझ रहा है। वह किशोरी जी के विषय में कुछ नहीं जानता है। वृंदावन की रज में बैठकर वो श्रीजी का ज्ञान प्राप्त करें। उससे बड़ी गलती हुई है। संत और ब्रजवासियों को कष्ट पहुंचाने के लिए भगवान भी उसे क्षमा नहीं करेंगे। उसे दंड भुगतना होगा।

जानिए क्या है मामला

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।

 

 

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन दो लोगों की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement