Advertisement

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन दो लोगों की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पटना। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में नीतीश के अलावा ललन सिंह और केसी त्यागी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में संजय […]

Advertisement
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन दो लोगों की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
  • June 29, 2024 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पटना। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। सीएम नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में नीतीश के अलावा ललन सिंह और केसी त्यागी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में संजय झा और मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

नए अध्यक्ष की होगी घोषणा

जदयू सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल नीतीश कुमार खुद पार्टी अध्यक्ष हैं। पार्टी के नेता खुलकर अध्यक्ष को लेकर कुछ नहीं कह रहे लेकिन दबी जुबान में यह जरूर कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं।

संजय झा को बनाएंगे अध्यक्ष

पार्टी नेता विजय चौधरी ने संजय झा को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैंने भी इस बारे में सुना है लेकिन हम अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बैठक में आगामी बार विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बन सकती है।

UGC-NET 2024 : NTA ने घोषित की नई परीक्षा तारीख, बदल जाएगा ये फॉर्मेट, जानें कब होगी परीक्षा

Advertisement