Advertisement

मनीष वर्मा बनेंगे जदयू के नए अध्यक्ष! दिल्ली से आज बड़ा ऐलान करेंगे सीएम नीतीश

पटना। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। सीएम नीतीश कुमार जदयू के सांसदों और विधायकों समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 11:30 में बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने जा रही इस मीटिंग को लेकर कई तरह की चर्चा […]

Advertisement
मनीष वर्मा बनेंगे जदयू के नए अध्यक्ष! दिल्ली से आज बड़ा ऐलान करेंगे सीएम नीतीश
  • June 29, 2024 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पटना। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। सीएम नीतीश कुमार जदयू के सांसदों और विधायकों समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 11:30 में बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने जा रही इस मीटिंग को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है।

नए अध्यक्ष की होगी घोषणा

जदयू सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल नीतीश कुमार खुद पार्टी अध्यक्ष हैं। पार्टी के नेता खुलकर अध्यक्ष को लेकर कुछ नहीं कह रहे लेकिन दबी जुबान में यह जरूर कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं।

मनीष वर्मा बनेंगे जदयू अध्यक्ष?

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार रिटायर्ड (वीआरएस) आईएएस और सीएम नीतीश के अतिरिक्त परामर्शी मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें अध्यक्ष बना सकते हैं। दरअसल मनीष वर्मा पिछले 2 सालों से नीतीश कुमार के साथ जुड़े हुए हैं। आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेने के बाद वो नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी बने थे। उनके लिए विशेष तौर पर इस पद को बनाया गया था। साथ ही नीतीश कुमार ब्यूूरोक्रेट्स पर हमेशा से नेताओं से ज्यादा विश्वास करते हैं।

 

Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत

Advertisement