नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, उसके बाद से भारतीय टीम को दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में […]
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, उसके बाद से भारतीय टीम को दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आईसीसी फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम करीब 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं टी-20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में टीम इंडिया को लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिसका परिणाम बेहद दिलचस्प वाला सामने आया है जो नीचे है.
Q. टी-20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में टीम इंडिया के जीत के कितने चांस हैं?
100 फ़ीसदी जीत-86.00%
50 फ़ीसदी जीत-10.00%
जीत मुश्किल है-3.00%
कह नहीं सकते-1.00%
Q. टीम इंडिया को टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए?
बल्लेबाज़ी-73.00%
गेंदबाज़ी-23.00%
कह नहीं सकते-4.00%
Q. फ़ाइनल में मैच विनर भारतीय बल्लेबाज़ के तौर पर आपका फ़ेवरेट कौन है?
रोहित शर्मा-53.00%
सूर्यकुमार यादव-32.00%
विराट कोहली-11.00%
ऋषभ पंत-3.00%
कह नहीं सकते-1.00%
Q. फ़ाइनल मुक़ाबले में मैच जिताऊ भारतीय गेंदबाज़ में आपका फ़ेवरेट कौन है?
जसप्रीत बुमराह-61.00%
कुलदीप यादव-16.00%
अक्षर पटेल-13.00%
अर्शदीप सिंह-7.00%
कह नहीं सकते-3.00%
Q. भारत की जीत में दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से बड़ी बाधा आप किसे मानते हैं?
हेनरिक क्लासेन-15.00%
क्विंटल डिकॉक-16.00%
कागिसो रबाडा-23.00%
केशव महाराज-18.00%
कह नहीं सकते-28.00%
नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज