Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: बिजली बिल कम आने के लिए शख्स ने खरीदा नया AC, लेकिन जब बिल आया तो उड़े होश

दिल्ली: बिजली बिल कम आने के लिए शख्स ने खरीदा नया AC, लेकिन जब बिल आया तो उड़े होश

नई दिल्ली: दिल्ली की भीषण गर्मी न सिर्फ निवासियों के स्वास्थ्य पर असर डाल रही है, बल्कि उनकी जेब पर भी असर डाल रही है. दिल्ली के एक शख्स ने हाल ही में रेडिट पर जून महीने के बिजली बिल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की. अत्यधिक बिजली बिल आने से न […]

Advertisement
Electricity bill
  • June 28, 2024 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली की भीषण गर्मी न सिर्फ निवासियों के स्वास्थ्य पर असर डाल रही है, बल्कि उनकी जेब पर भी असर डाल रही है. दिल्ली के एक शख्स ने हाल ही में रेडिट पर जून महीने के बिजली बिल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की. अत्यधिक बिजली बिल आने से न केवल उन्हें बल्कि बाकी लोगों को भी हैरान कर दिया है.

कैसे संभव है यह दर्द

रेडिट यूजर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि यह दर्द कैसे संभव है. उन्होंने बीएसईएस राजधानी का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि 9 जुलाई से पहले 30,280 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा.

Pain. How is this even possible.
byu/Agitated-Variety-732 indelhi

घर में लगी है चार एसी

दिल्ली निवासियों को चिलचिलाते तापमान का सामना करना पड़ा. वहीं गर्मी से निपटने के लिए कई लोग एयर कंडीशनिंग पर निर्भर थे, लेकिन एक दिल्लीवासी, जिसने हाल ही में रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की, उसने पाया कि लू की तीव्रता की वजह से उनके प्रयास विफल हो गए. उनकी 16 साल पुरानी एसी यूनिट को बदलने के बावजूद बिजली बिल एक समस्या बनी रही. उन्होंने रेडिट पर लिखा कि यह सोचकर हमने नए एसी खरीदे कि इससे बिजली बिल कम आएंगे, लेकिन और अधिक बिजली बिल आ गए. घर में चार एसी लगी है, जिनमें एक समय में दो चल रहे हैं.

नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज

Advertisement