नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र में आज हंगामा होने के पूरे आसार है. कांग्रेस के साथ कई पार्टियों ने देश में बढ़ रही ‘असहिष्णुता’ के मुद्दे पर लोकसभा में बहस के लिए नोटिस दे रखा है. ऐसे में विपक्ष सरकार से फौरन चर्चा की मांग करेगा.
वहीं राज्यसभा में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के तहत संविधान के प्रति प्रतिबद्धता पर बहस होगी. लोकसभा में असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस, वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस ने नोटिस दिया है. विपक्षी दलों की मांग है कि असहिष्णुता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी बहस का जवाब दें. साथ ही सरकार उन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्होंने विवादित बयान देकर असहिष्णुता को बढ़ावा दिया है.