पटना। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 29 जून को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। विपक्ष की नजरें भी इस बैठक पर टिकी हुई है। बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज है। दरअसल 6 […]
पटना। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 29 जून को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। यह बैठक दो दिनों तक चलेगी, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। विपक्ष की नजरें भी इस बैठक पर टिकी हुई है। बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज है। दरअसल 6 महीने पहले हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इस बार भी अध्यक्ष को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। रिटायर्ड (वीआरएस) आईएएस और सीएम नीतीश के अतिरिक्त परामर्शी मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कहा जा रहा है कि उन्हें नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। यदि अध्यक्ष की कुर्सी नीतीश अपने पास में रखते हैं तो ऐसे में मनीष वर्मा को प्रधान महासचिव बनाया जा सकता है।
बैठक के दौरान हाल में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। 12 सांसदों को टास्क दिया जायेगा ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी अभी से तैयारी शुरू कर दें। बता दें कि लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद यह जदयू की पहली बड़ी बैठक है।
नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज
चौबे ने कर दी ऐसी मांग बिहार में मचा बवाल, नीतीश को दरकिनार कर सरकार बना पायेगी बीजेपी?