रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राजनीति से लेंगे संन्यास!

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिए.

Advertisement
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राजनीति से लेंगे संन्यास!

Admin

  • November 30, 2015 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पणजी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिए.
 
हालांकि पर्रिकर ने कहा कि उनका ध्यान गोवा पर हमेशा रहेगा और अगर राज्य सरकार गलत रास्ते पर चलेगी, तो वह उसे सही रास्ते पर लाएंगे. एक पर्रिकर ने कहा, ”लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए.13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था. बड़ी जिम्मेदारी निभाने के प्रति मेरे मन में कोई दिलचस्पी नहीं है.” बता दें कि मोदी सरकार में रक्षा मंत्री बनने से पहले उन्होंने साल 2012 में गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
 

Tags

Advertisement