Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जीभ से चाटकर महिला करती है आंखों का इलाज, चौंका देगा आपको ये ट्रीटमेंट

जीभ से चाटकर महिला करती है आंखों का इलाज, चौंका देगा आपको ये ट्रीटमेंट

नई दिल्ली: जब किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो वह डॉक्टर के पास जाता है और सलाह लेता है. उदाहरण के तौर पर आंखों में किसी तरह की परेशानी होने पर हम सभी आंखों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि एक महिला अपने […]

Advertisement
eye treatment with spit
  • June 27, 2024 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: जब किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो वह डॉक्टर के पास जाता है और सलाह लेता है. उदाहरण के तौर पर आंखों में किसी तरह की परेशानी होने पर हम सभी आंखों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि एक महिला अपने जीभ से आंखों का इलाज करती है तो आपको इस पर यकीन नहीं होगा? लेकिन ये बात सच है. इन दिनों एक वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक महिला अपने जीभ से चाटकर आंखों की इलाज करती हुई दिखाई दे रही है.

जीभ से चाटकर आंखों का उपचार?

इस दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती की आंखों को इलाज एक महिला जीभ से चाटकर करती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि महिला अपनी जीभ युवती की आंखों में डालकर चाटने लगती है. महिला कुछ देर तक इसी तरह करती है और आंखों को जीभ से चाटती है. इसके बाद कुछ अगल तरह से रिएक्ट करते हुए लड़की को देखा जा सकता है.

इस वीडियो में महिला चाटने के बाद थूकती भी है. हालांकि इस वीडियो में ये नहीं बताया गया है कि आखिर युवती को आंखों में क्या हुआ था और क्या वाकई में महिला आंखों का इलाज करती है? इसलिए हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.

वीडियो देख भड़के लोग

इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो को लाखों ने लोगों देख लिया है. इस वीडियो पर लोगों अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि क्या वाकई में ऐसा इलाज हो सकता है? एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये खतरनाक है क्योंकि ये आंखों को सवाल है.

ये भी पढ़ें-
Advertisement