Advertisement

Madhya Pradesh: डुमना एयरपोर्ट का छज्जा गिरा, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, विपक्षी नेता बोले- ‘मोदी की गारंटी’ सिर्फ तीन महीने की

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का छज्जा अचानक गिरने से बड़ा हादसा होेते-होते बच गया. हादसे का वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा पीएम पर निशाना पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स […]

Advertisement
Madhya Pradesh: डुमना एयरपोर्ट का छज्जा गिरा, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, विपक्षी नेता बोले- ‘मोदी की गारंटी’ सिर्फ तीन महीने की
  • June 27, 2024 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का छज्जा अचानक गिरने से बड़ा हादसा होेते-होते बच गया. हादसे का वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा पीएम पर निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,” जबलपुर में 450 करोड़ से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली ही बारिश में कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, 3 महीने पहले ही टर्मिनल का मोदी जी ने लोकार्पण किया था. उन्होंने आगे लिखा- तीन महीने पहले लोकार्पण हुए एयरपोर्ट का इस प्रकार गिरना बताता है कि पीएम मोदी की गारंटी सिर्फ तीन महीने ही चल पाती है.

छज्जा गिरने से गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

शेयर किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नवनिर्मित एयरपोर्ट का छज्जा एक कार पर गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त छज्जा गिरने वाली जगह कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था, जिससे एक बड़ा हादसा होते बच गया है.

 

पीएम मोदी ने तीन महीने पहले किया एयरपोर्ट का उद्घाटन

बता दे कि पीएम मोदी ने 10 मार्च, 2024 को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. एयरपोर्ट की कुल लागत 450 करोड़ से भी अधिक है, लेकिन फिर भी पहली बारिश के बाद ही एयरपोर्ट के छज्जे का इस प्रकार धराशायी होना निर्माण कार्य के दौरान प्रयोग किए गए सामान की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े करता है. मामले में लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह के आए हालिया बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नही है. लेकिन इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.
Advertisement