Advertisement

दुल्हन की फेरे लेने से पहले हत्या, फिर आशिक ने किया सुसाइड, पूरी कहानी सुन सन्न रह जाएंगे…

रांची: शादी का दिन हर किसी के लिए माएने रखता है. चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब. शादी होने से पहले लोग बहुत तैयारियां शुरु कर देते हैं, ताकि कोई कमी न रह जाए. वहीं अगर शादी के दिन मातम हो जाए, तो आप क्या कहेगें. जी हां… दरअसल, इसी तरह का मामला झारखंड […]

Advertisement
दुल्हन की फेरे लेने से पहले हत्या, फिर आशिक ने किया सुसाइड, पूरी कहानी सुन सन्न रह जाएंगे…
  • June 27, 2024 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

रांची: शादी का दिन हर किसी के लिए माएने रखता है. चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब. शादी होने से पहले लोग बहुत तैयारियां शुरु कर देते हैं, ताकि कोई कमी न रह जाए. वहीं अगर शादी के दिन मातम हो जाए, तो आप क्या कहेगें. जी हां… दरअसल, इसी तरह का मामला झारखंड के चिरगांव के सिमथरी से सामने आई है.

जहां हत्या से चौबीस घंटे पहले काजल नाम की लड़की अपने मंगेतर को फोन कर के अपना दर्द बताती है. उसके मंगेतर का नाम राज है. उसका कहना है कि, बारात से एक दिन पहले काजल का फोन आया. उसने बताया कि, पड़ोस में रहने वाला दीपक उसे और उसके परिवार को धमका रहा है. उसकी धमकी देने के वजह से वह लोग झांसी में आकर शादी कर रहे है.

 

हत्या कर दी गई

 

राज का कहना है कि, काजल के पिता राजकुमार ने उसे कुछ  नहीं बताया था. काजल के पिता ने उसे पड़ोसी से विवाद की वजह बताई, लेकिन किस बात को लेकर विवाद हुआ है, ये नहीं बताया. 23 जून की रात सीपरी बाजार के खोड़न इलाके में शादी से चंद घंटे पहले ही काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बता दें कि परिवार वालों ने उसकी शादी सिमथरी निवासी राज से की थी. पीतांबरा पीठ में दोनों के परिवालों ने एक दूसरे से मिलने के बाद शादी तय कर दी थी. इसके बाद काजल अपने गांव नहीं जाती है. उसे सीधे मामा के घर झांसी भेज दिया जाता है.

 

 झांसी भेज दिया गया

 

बता दें कि हत्या करने के बाद दीपक पुलिस से बचते हुए दिल्ली भाग गया था, लेकिन रात में ही वो वापस मुरैना आ गया था. पुलिस को ये बात समझ में नहीं आ रहा है कि, आखिर उसने सुसाइड करने के लिए मुरैना को ही क्यों चुना. अनुमान लगाया जा रहा है कि, भावनात्मक लगाव की वजह से दीपक ने मुरैना में आकर जान दे दी.

काजल की जब शादी तय हो गई, तो परिवालों ने काजल को झांसी भेज दिया. यहां काजल के मर्जी से ही शादी की तैयारी चल रही थी. पुलिस को अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाई है कि, काजल के ब्यूटी पार्लर जाने की सटीक जानकारी दीपक को किसने दी.

 

गोली मार दी

 

हत्या करने वाले ने काजल की हत्या का करने का पूरा प्लान तैयार रखा था. जब ब्यूटी पार्लर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, तो देखा गया कि, दीपक रात करीब 9:41 बजे आता दिखाई दिया था. कुछ देर तक वह काजल से बात भी किया. उसके बाद काजल अंदर जाने वाले ही थी, तो रात 9:46 बजे उसने काजल को गोली मार दी. गोली लगते ही खून से लथपथ होते ही काजल जमीन पर गिर पड़ी थी. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी बाहर निकल आए.

 

फरार हो गया

 

दीपक तमंचा लहराते हुए पैदल सामने वाली गली से होता हुआ फरार हो गया. गली के बाहर उसने मोटरसाइकिल को खड़ा किया था. उसी से वह वहां से भाग निकला. पुलिस ने जब गेस्ट हाउस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा, तो दीपक उसमें भी नजर आया. वहीं दीपक के साथ दो मोटरसाइकिल पर युवक भी थें.

 

 

ये भी पढ़ें: भाई-बहन में मोहब्बत, शादी के बाद भी चला अफेयर, ऐसे खुला राज, फिर आई कयामत…

 

Advertisement