Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नीतीश की वजह से बीजेपी का खुला खाता, भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी को दिखाया आईना

नीतीश की वजह से बीजेपी का खुला खाता, भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी को दिखाया आईना

पटना। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है और देश में NDA की सरकार बन चुकी है। इस बार बहुमत से दूर रही बीजेपी हार और जीत को लेकर समीक्षा करने में लगी हुई है। बिहार में भी भाजपा ने इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में विधान […]

Advertisement
नीतीश की वजह से बीजेपी का खुला खाता, भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी को दिखाया आईना
  • June 27, 2024 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है और देश में NDA की सरकार बन चुकी है। इस बार बहुमत से दूर रही बीजेपी हार और जीत को लेकर समीक्षा करने में लगी हुई है। बिहार में भी भाजपा ने इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में विधान पार्षद संजय पासवान ने हार के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार बताया है।

मजबूत हुए हैं तेजस्वी

संजय पासवान ने बुधवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो इस बार बीजेपी बिहार में जीरो पर आउट हो जाती। इस बात को कहने में जरा भी गुरेज नहीं है कि नीतीश के न होने पर बीजेपी का खाता भी नहीं खुलता। इस बार के लोकसभा चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ है बल्कि जातियों का जुटान हुआ है। इससे तेजस्वी और नीतीश कुमार मजबूत हुए हैं।

जातियों को करे संगठित

बता दें कि संजय पासवान बुधवार को राजधानी पटना में धर्मगुरु स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मौजूद रहे। संजय पासवान ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि अरुण कुमार भूमिहार जाति से आते हैं और उन्होंने अपने समाज को संगठित किया। इसी वजह से जहानाबाद में इनकी ताकत दिखती है।

 

Droupadi Murmu Speech Live: जनता ने लगाया 10 साल की सेवा पर मुहर, बजट में दिखेंगे ऐतिहासिक कदम, सदन में बोलीं मुर्मू

Advertisement