Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार ने दिया पर्यटकों को तोहफा, इन तीन शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर यात्रा

योगी सरकार ने दिया पर्यटकों को तोहफा, इन तीन शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर यात्रा

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 25 जून को अपनी कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए. इन फैसलों में एक फैसला, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी वो है सीएम योगी द्वारा तीन शहरों- लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु के बीच हवाई यात्र की शुरुआत करने को लेकर कैबिनेट को मंजूरी दे दी है.  पर्यटकों […]

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ
  • June 26, 2024 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago
Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 25 जून को अपनी कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए. इन फैसलों में एक फैसला, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी वो है सीएम योगी द्वारा तीन शहरों- लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु के बीच हवाई यात्र की शुरुआत करने को लेकर कैबिनेट को मंजूरी दे दी है. 

पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मुख्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लगातार सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कर रही है.  हेलीकॉप्टर सेवा से कई अन्य प्रमुख स्थलों को लगातार जोड़ा जा रहा है. पहले आगरा और मथुरा को हेलीकॉप्टर योजना में जोड़ा गया था. क्योंकि आगरा और मथुरा में बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. अब सरकार ने इसी योजना का और विस्तार किया है जिससे पर्यटक राज्य के अन्य हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थल पर पहुंच सकें. 

पीपीपी मोड से होगा हेलीकॉप्टर का संचालन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन पीपीपी मॉडल पर शुरुआत करने की योजना बनाई है. जिसका मतलब सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के बीच करार होगा जिसमें दोनों मिलकर जनता को सुविधाएं देंगे.  इसके लिए अब औपचारिकताएं मात्र बची हैं क्योंकि कैबिनेट की मंजूरी पहले ही ले ली गई है.
Advertisement