Advertisement

डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चिराग पासवान ने विपक्ष को गजब धोया, देखें वीडियो

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. बुधवार को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत के जरिए उन्हें विजयी घोषित किया. हालांकि, डिप्टी स्पीकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है. इस बीच LJP (राम विलास) के […]

Advertisement
डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चिराग पासवान ने विपक्ष को गजब धोया, देखें वीडियो
  • June 26, 2024 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला एक बार फिर से लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. बुधवार को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत के जरिए उन्हें विजयी घोषित किया. हालांकि, डिप्टी स्पीकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है. इस बीच LJP (राम विलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान डिप्टी स्पीकर विवाद को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे हैं. स्पीकर ओम बिड़ला को बधाई देते वक्त चिराग ने कहा कि देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां पर विपक्षी दलों की सरकार है और वहां पर स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद उन्हीं लोगों के पास है.

चिराग पासवान का पूरा बयान….

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने डिप्टी स्पीकर विवाद पर विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब आप एक उंगली सामने वाले की तरफ उठाते हैं तो बहुत सारी उंगली आपकी तरफ भी उठती है. जब आप सत्ता पक्ष से किसी आचरण की उम्मीद करते हैं तो वही उम्मीद हम आपसे भी करते हैं. देश में कई ऐसे राज्य का उदाहरण हैं, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा. जब आप स्पीकर या डिप्टी स्पीकर के पद की बात करते हैं तो कई ऐसे राज्य हैं जहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद आपके ही पास है और वहां पर एनडीए के दलों की सरकार नहीं है.

दूसरी बार स्पीकर बने ओम बिड़ला

इससे पहले 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर चुना गया है. बुधवार (16 जून) को सत्ताधारी गठबंधन NDA के उम्मीदवार ओम बिड़ला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर की कुर्सी तक छोड़ने गए है.

यह भी पढ़ें-

पिछली बार की तरह… ओम बिड़ला के दोबारा स्पीकर बनने पर क्यों डरी ये महिला नेता?

Advertisement