Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सब्जी-फल बेचने वाले तराजू के साथ ऐसे करते हैं गड़बड़, दुकानदार ने बताई ट्रिक, देखिए वीडियो…

सब्जी-फल बेचने वाले तराजू के साथ ऐसे करते हैं गड़बड़, दुकानदार ने बताई ट्रिक, देखिए वीडियो…

नई दिल्ली: जब भी हम सब्जी खरीदने के लिए मार्केट जाते हैं तो ऐसा लगता है कि सब्जीवाले ने तौलने में कुछ गड़बड़ कर दी है. कई बार तो सब्जी वाले तराजू के नीचे चुंबक लगाकर वजन में हेराफेरी कर देते हैं, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिससे आपके साथ […]

Advertisement
taraju
  • June 25, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: जब भी हम सब्जी खरीदने के लिए मार्केट जाते हैं तो ऐसा लगता है कि सब्जीवाले ने तौलने में कुछ गड़बड़ कर दी है. कई बार तो सब्जी वाले तराजू के नीचे चुंबक लगाकर वजन में हेराफेरी कर देते हैं, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिससे आपके साथ इस तरह के झोल नहीं होगा, क्योंकि सब्जी बेचने वाले एक शख्स ने बता दिया है कि दुकानदार कैसे ग्राहकों के साथ गड़बड़ करते हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

तराजू में हेराफेरी

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चीकू बेच रहा है, जब वो फल को तौलने लगता है तो चीकू की तरफ तराजू का चैन ऊपर फंसा देता है. जिससे कम चीकू होने के बाद भी तराजू नीचे आ जाता है. इस तरह से लोग बेवकूफ बन जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता कि उनके साथ कुछ गड़बड़ हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Imran Malik (@imranmalik077)

 

चाचा ने स्कैम से बचने के लिए बताया तरीका

इस वीडियो को @imranmalik077 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग काफी देख रहे हैं, आप देख सकते है कि रिकॉर्डिंग करने वाला व्यक्ति फल बेचने वाले को धन्यवाद भी कहता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि चाचा ने स्कैम से बचने के लिए तरीका बताया है. दूसरे यूजर ने लिखा कि अब इसे बेईमानी कहे या बेचनेवाले का स्किल. तीसरे यूजर ने लिखा कि ये तो मेरे प्रोफेसर से भी अधिक फिजिक्स जानते हैं.

यह भी पढ़ें-

संसद सत्र के पहले दिन छाए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, पूरे समय अखिलेश संग रहे, सोनिया भी साथ दिखीं

Advertisement