Advertisement

Ind Vs Aus: टी-20 में छक्कों का दोहरा शतक… हिटमैन रोहित ने बनाया महारिकॉर्ड

नई दिल्ली: सेंट लूसिया के डैरेन सामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की […]

Advertisement
Ind Vs Aus: टी-20 में छक्कों का दोहरा शतक… हिटमैन रोहित ने बनाया महारिकॉर्ड
  • June 24, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सेंट लूसिया के डैरेन सामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली है.

कैप्टन रोहित ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. वह अब टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले 4 बल्लेबाज

(1) रोहित शर्मा- 200 सिक्स
(2) मार्टिन गप्टिल- 173 सिक्स
(3) जोस बटलर- 137 सिक्स
(4) ग्लेन मैक्सवेल- 133 सिक्स

सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है रोहित के नाम

बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा छक्कों लगाने के साथ ही सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर हैं. रोहित ने अब तक 157 टी-20 मैचों की 149 पारी में 5 शतक लगाया है. अर्धशतकों की बात करें तो रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 31 हॉफ सेंचुरी भी लगाई है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4,164 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें-

वर्ल्ड कप की हार बुरे सपने की तरह…रोहित शर्मा का छलका दर्द

Advertisement