Advertisement

ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी में चीन… 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाज के साथ बॉर्डर क्रॉस किया

नई दिल्ली: चीन हमेशा से ही ताइवान पर कब्जा करने के फिराक में रहता है. चीनी सेना अक्सर ताइवान की सीमा में घुसती रहती है. इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन के 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा में प्रवेश किया है. ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने […]

Advertisement
ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी में चीन… 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाज के साथ बॉर्डर क्रॉस किया
  • June 24, 2024 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: चीन हमेशा से ही ताइवान पर कब्जा करने के फिराक में रहता है. चीनी सेना अक्सर ताइवान की सीमा में घुसती रहती है. इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन के 23 एयरक्राफ्ट और 7 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा में प्रवेश किया है. ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि 23 में से 19 एयरक्राफ्ट उनकी उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में दाखिल हुए हैं.

ताइवान ने एक्टिवेट किया मिसाइल सिस्टम

चीनी सैन्य विमानों के सीमा में प्रवेश करने के बाद ताइवान की सेना अलर्ट मोड पर आ गई है. चीनी सेना पर नजर रखने के लिए ताइवान ने अपने विमान और नौसैनिक जहाजों को तैनात कर दिया है. इसके साथ ही मिसाइल सिस्टम को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. ताइवानी सेना ने आगे बताया कि वे चीन की सेना की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है.

रविवार को भी चीनी सेना ने की थी घुसपैठ

बता दें कि रविवार को भी चीन की सेना ने ताइवान की सीमा में प्रवेश किया था. ताइवानी सेना ने बताया कि रविवार को भी 15 चीनी सैन्य विमान और 6 नौसैनिक जहाजों ने उसकी सीमा प्रवेश किया था. ये चीनी विमान-जहाज निगरानी करने के लिए उसकी सीमा में घुसे थे. ताइवान की सेना ने आगे बताया कि इस महीने में अब तक 324 बार चीनी सैन्य विमानों ने और 190 बार नौसेना जहाजों ने उसकी सीमा में घुसपैठ किया है.

यह भी पढ़ें-

China-Taiwan Tension: स्पीडबोट लेकर ताइवान में घुसा चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन, मची अफरातफरी, हुई कारवाई

Advertisement