रील के लिए समंदर में दौड़ा दी महिंद्रा थार, देखिए क्या हुआ हाल
गुजरात के मुंद्रा शहर के भद्रेश्वर में समुद्र तट पर थार दौड़ाते हुए रील बनाना दो छात्रों को भारी पड़ गया है.
पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वायरल वीडियो में दो महिंद्रा थार एसयूवी को लोगों से भरे समुद्री तट पर खतरनाक तरीके से दौड़ाते हुए दिखाया गया है.
वहीं गाड़ी के भीतर बैठे लोग कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करते और बीच पर चल रहे लोगों पर पानी छिड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि इस स्टंट को अंजाम देने के दौरान दोनों ही एसयूवी रेत में फंस गई और गाड़ी आधे से ज्यादा पानी में डूब गई.
इसके बाद युवकों को मदद के लिए गांव वालों को बुलाना पड़ा. फिर ट्रैक्टर की सहायता से दोनों वाहनों को पानी से निकाला गया.
पुलिस ने एक ड्राइवर को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय करण और परेश कॉलेज स्टूडेंट हैं, जो भद्रेश्वर के रहने वाला हैं.