नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान रैली के दौरान मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. रैली के दौरान सोनिया ने कहा कि हम यहां इस लिए इकट्ठा हुए हैं ताकि पीएम मोदी को संदेश दे सकें कि अब बहुत हो चुका है और अब मजदूरों किसानों को नजरअंदाज […]
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान रैली के दौरान मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. रैली के दौरान सोनिया ने कहा कि हम यहां इस लिए इकट्ठा हुए हैं ताकि पीएम मोदी को संदेश दे सकें कि अब बहुत हो चुका है और अब मजदूरों किसानों को नजरअंदाज नहीं होने देंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार को किसानों को गुमराह करने और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने कहा जो उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रहे हैं.
इससे पहले 23 फरवरी को सदन में पेश हुए बजट सत्र के बाद से ही राहुल सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं. इस बीच वह राजनीति से बिल्कुल अलग-थलग किसी अनजान जगह छुट्टियां बिताकर 16 अप्रैल को वापस लौटे हैं. रैली के जरिए कांग्रेस 2013 में लाए गए अपने मूल विधेयक में किसी भी बदलाव का कड़ा विरोध कर रही है और उस प्रावधान को खत्म करने का विशेष तौर पर विरोध कर रही है, जिसमें भूमि अधिग्रहण के लिए 80 फीसदी भूमि मालिकों की अनुमति को अनिवार्य रखा गया था.