तेलंगाना: हैदराबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, हुआ यूं कि, शनिवार के दिन मानिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स में सुबह 6 बजे की है, जहां 15 कुत्तें महिला पर हमला कर रहे हैं. वहीं महिला अपनी जान बचाने के लिए उनसे बहुत मुश्किल से लड़ […]
तेलंगाना: हैदराबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, हुआ यूं कि, शनिवार के दिन मानिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स में सुबह 6 बजे की है, जहां 15 कुत्तें महिला पर हमला कर रहे हैं. वहीं महिला अपनी जान बचाने के लिए उनसे बहुत मुश्किल से लड़ रही है.
बता दें कि महिला सैर के लिए निकली थी, तभी अचानक से कुत्ते की झुंड ने उसपर हमला कर दिया. वीडियो में महिला कुत्तों को अपनी चप्पल से भगाने की कोशिश कर रही है. वह कुत्तों से बचने के लिए अपनी चप्पल से मारती हुई दिख रही है.
लगभग एक मिनट तक महिला अपनी जान बचाने के लिए लड़ती रहती है, लेकिन उसका कोई जान बचाने के लिए नहीं आता हैं. वहीं कुछ समय बाद वह सोसाइटी के गेट के पास पहुंच गई, तभी स्कुटर से एक आदमी आया और वह कुत्ते को भगा दिया. महिला बहुत ही मुश्किल से कुत्ते की झुंड से बच पाई, लेकिन हमले के दौरान उसे गंभीर चोट भी लगी हुई है.
Today this incident happend in Chitrapuri hills MIG Manikonda, in this community there are almost 20 stray dogs.many kids got bitten be these dogs this year already.maintainence wont take any action. Ghmc is anyhow useless in this case. @sudhakarudumula @TheNaveena @TV9Telugu pic.twitter.com/uzmnmLjvt1
— sagarReddy (@Sagarnani909) June 21, 2024
महिला के पति ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, इलाके में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, जिस वजह से हाल फिलहाल कुत्तों ने कई बच्चों पर हमला कर दिया हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि, कोई भी कुत्तें को खाना नहीं दे, क्योंकि यह दूसरे के लिए परेशानी का सबब बन सकता हैं.
अच्छा हुआ कि, वो महिला अपने आपको किसी तरह बचा ली, अगर यहीं घटना किसी बच्चे के साथ हो जाता, तो क्या होता, शायद वो अपने आपको बचा नहीं पाता. हमारे आस-पास के जानवरों के प्रति हमें सावधान रहने की जरुरत हैं.