Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सब्जी तौलने में धोखाधड़ी से बचने का नया तरीका, वायरल वीडियो ने खोला राज

सब्जी तौलने में धोखाधड़ी से बचने का नया तरीका, वायरल वीडियो ने खोला राज

जब हम सब्जी खरीदने जाते हैं, तो अक्सर हमें शिकायत होती है कि सब्जी विक्रेता ने तौलने में गड़बड़ कर दी है। कई बार वे चुंबक लगाकर या हाथ का भार देकर तराजू में धोखा देते हैं। अब एक सब्जी विक्रेता ने इसका तोड़ बताया है, जिससे अगली बार से आपके साथ ऐसा न हो। […]

Advertisement
viral video
  • June 23, 2024 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जब हम सब्जी खरीदने जाते हैं, तो अक्सर हमें शिकायत होती है कि सब्जी विक्रेता ने तौलने में गड़बड़ कर दी है। कई बार वे चुंबक लगाकर या हाथ का भार देकर तराजू में धोखा देते हैं। अब एक सब्जी विक्रेता ने इसका तोड़ बताया है, जिससे अगली बार से आपके साथ ऐसा न हो।

वीडियो में दिखाया गया तरीका

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स चीकू बेच रहा है। वह चीकू तौलते समय तराजू के चैन को ऊपर की ओर फंसा देता है, जिससे तराजू नीचे आ जाता है और कम वजन के बावजूद ज्यादा दिखता है। इस तरह लोग आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @imranmalik077 पर शेयर किया गया है और यह काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में रिकॉर्डिंग करने वाला शख्स विक्रेता को धन्यवाद भी कहता है। यूजर्स ने इस पर खूब कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “अंकल ने स्कैम से बचने का तरीका बताया है, ना कि वो स्कैम कर रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “वो गरीब और बुजुर्ग हैं, मजाक मत बनाओ।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Imran Malik (@imranmalik077)

फिजिक्स का खेल

एक यूजर ने लिखा, “यहां ट्रिक यह है कि सेंटर ऑफ ग्रेविटी को चेंज कर दो।” चौथे ने लिखा, “ये तो मेरे प्रोफेसर से भी अधिक फिजिक्स जानते हैं।” पांचवे ने लिखा, “मुझे आज 35 साल बाद यह पता चला है।” इस पोस्ट को अब तक 18 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.

निज्जर आतंकी था फिर भी संसद में श्रद्धांजली क्यों दी गई ? पत्रकार के सवाल पर कनाडाई डिप्टी पीएम की बोलती बंद

OMG! Elon Musk के 12 बच्चे, दुनिया के सबसे अमीर आदमी का गहरा राज़

Advertisement