कभी आपने सोचा है क्रेडिट कार्ड पर 16 नंबर ही क्यों होते हैं 

भारत में अब बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं

आजकल हर जगह लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं

किसी चीज को  EMI पर लेनी होती तब भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है

कार्ड पर 16 नंबर होते हैं जो कार्ड के फ्रंट में होते हैं, सीवीवी कोड और एक्सपायरी डेट भी होती है

क्रेडिट कार्ड का पहला नंबर 4 को वीजा ने जारी किया है

वही नंबर 5 मास्टर कार्ड और नंबर 6 को रुपे ने जारी किया है

संख्या 7 से 15 आपको बताती है कि आपका क्रेडिट कार्ड खाता नंबर क्या है

क्रेडिट कार्ड के 16वें और लास्ट नंबर को चेक डिजिट कहा जाता है पूरे क्रेडिट कार्ड नंबर का मान्य करता है