Advertisement

AFG vs AUS: अफगानिस्तान टी20 विश्व में बड़ा उलटफेर, 7 बार की चैंपियन को 21 रनों से हराया

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने सुपर 8 मुकाबले में घातक प्रदर्शन कर बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है. उसने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया है. सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने 21 रन […]

Advertisement
AFG vs AUS: अफगानिस्तान टी20 विश्व में बड़ा उलटफेर, 7 बार की चैंपियन को 21 रनों से हराया
  • June 23, 2024 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने सुपर 8 मुकाबले में घातक प्रदर्शन कर बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है. उसने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया है. सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने 21 रन से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नैब ने 4 विकेट लिए. जबकि नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. इस दौरान ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इब्राहिम जादरान ने 51 रन की पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. एडम ज़म्पा ने 2 विकेट लिए.

अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी दिग्गजों से भरी कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. वह 19.2 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान मिचेल मार्श 12 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड खाता भी नहीं खोल सके. स्टोइनिस 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैथ्यू वेड 5 रन बनाकर आउट हुए.

अफगानिस्तान के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया. गुलाबदीन नैब ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहम्मद नबी ने 1 ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 1 विकेट लिया. कप्तान राशिद खान को भी एक सफलता मिली. उमरजई ने भी एक विकेट लिया.

7 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम बनी लैंब 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 बार की विश्व चैंपियन है. लेकिन अफगानिस्तान के सामने वह मेमना बन गई. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. वह 6 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।

Also read…

Viral Video: चोर का पहले तवे से सिर फोड़ा, फिर दौड़ाया, शख्स ने किया बुरा हाल

Advertisement