नई दिल्ली. चाय पीने की लत जिसे लग गई है उसे वह चाह कर भी छोड़ नहीं सकता. खासकर सर्दियों के मौसम में चाय से याराना तो आम बात है लेकिन क्या आपको पता यह चाय प्रेम आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर सर्दियों में अक्सर लोगों को खाने के तुरंत बाद चाय पीने की आदत होती है.
खाने के बाद चाय डाईजेस्टिव सिस्टम के लिए खतरनाक
खाना खाने के तुरंत बाद ज्यादातर लोग चाय पीते है. यह आपके हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता. ऐसा इसलिए क्योंकि चाय की पत्ती में कैफीन पाए जाते हैं जो हमारे खाने के प्रोटीन के साथ मिलकर बॉडी में साइड इफ़ेक्ट करती है. इसकी वजह से पेट में एसीडिटी की प्रॉब्लम शुरू होती है.
बीमारियों का खतरा
खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है जैसे ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियां, डॉयबिटीज़ व वजन बढ़ना प्रमुख हैं.